Published On : Tue, May 14th, 2019

रेलवे ने विशेष टिकट जांच अभियान से वसूले 17. 95 लाख

नागपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक के वी रमणा के नेत्तृव में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अगुवाई में टिकट निरीक्षकों, वाणिज्य निरीक्षकों एवं रेल सुरक्षा बल कर्मियों के सहयोग से मण्डल के विभिन्न खण्ड से गुरजने वाली कुल 204 यात्री गाड़ियों में टिकट जांच अभियान चलाया गया. साथ ही प्रमुख्य रेल्वे स्टेशनों में १ मई से १२ मई तक चलाए गए विभिन्न विशेष टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट और अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 6536 मामलें दर्ज कर कुल 17 लाख 95 हजार 920 रूपए वसूले गए. इस के अतिरिक्त कूड़ा – कचरा फैलाने के 77 मामलें पकड़े गए तथा उनसे दंड स्वरूप 7700 रूपए वसूले गए.

याद रहे कि मण्डल द्वारा अनियमित और बिना टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नियमित रूप से स्टेशनों एवं यात्री गाड़ियों विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है अत: यात्रियों से निवेदन है कि वे यात्रा के दौरान उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार कि परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement