Published On : Tue, Sep 19th, 2017

रेलवे पुलिस ने जब्त किया 36 किलो बारूद, एक आरोपी हिरासत में

Advertisement


नागपुर: 
मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब उस समय नागपुर रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया जब आरपीएफ पुलिस को लखनऊ – चेन्नई एक्सप्रेस में सवार एक यात्री के पास से करीब 36 किलों 200 ग्राम बारूद मिला. जानकारी के अनुसार 1 बजकर 15 मिनट पर नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस पहुंची. उस समय आरपीएफ कॉन्स्टेबल विकास शर्मा कोच में गश्त कर रहे थे. पीछे के डिब्बे के जनरल कोच में एक व्यक्ति उन्हें संदिग्द स्थिति में दिखाई दिया. उसके पास भारी भरकम बैग था. उससे पूछताछ करने पर उसने बताया की बैग में बारूद और पटाखे हैं. शर्मा ने इसकी जानकारी अन्य आरपीएफ कॉन्स्टेबल और बड़े अधिकारियों को दी और उसी समय उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. आरोपी का नाम अनिल निगम है और वह उत्तरप्रदेश के उन्नाव का रहनेवाला है.


आरपीएफ की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी के पास से 36 किलो 200 ग्राम विफोटक जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 10 हजार से 12 हजार रुपए बताई गई है. जब्त किए गए विस्फोटक के बारे में रेलवे पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक स्टेन गन के काम में आता है. रेलवे में विस्फोटक ले जाने पर पाबंदी है. इसके बावजूद इतनी बड़ी तादाद ने बारूद की तस्करी की जा रही थी. रेलवे पुलिस आगे की जांच कर रही है.