Published On : Mon, Jul 16th, 2018

नेटकैफे की आड़ में रेल टिकट की दलाली

Advertisement

नागपुर: नेटकैफे की आड़ में हो रही रेल टिकट की दलाली की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम ने वैशालीनगर इलाके में चल रहे इंटरनेट कैफे पर छापा मारा. टीम को यहां ट्रेन के टिकट बरामद हुए, लेकिन संचालक मौके पर मौजूद नहीं था.

आरपीएफ ने रूपेश मेश्राम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि वैशालीनगर परिसर में स्थित मौर्य साइबर कैफे में अवैध तरीके से रेल टिकट आरक्षण का व्यवसाय चल रहा है.

मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त ए.के. स्वामी के मार्गदर्शन में मोतीबाग थाने के मुखिया गणेश गरकल, उषा बिसेन, के.पी. गवली, प्रकाश राइसेड़ाम, राहुल सिंह, एस.के. नेवारे, प्रदीप गाढ़वे और बंसी हलमारे ने मौर्य साइबर कैफे में छापा मारा. नेटकैफे के कम्प्यूटर का उपयोग कर 16 रेल टिकट बनाए गए थे.

टीम ने टिकटों के अलावा कम्प्यूटर, मोबाइल और नकद सहित 1.15 लाख रुपये का माल जब्त कर लिया. मेश्राम के खिलाफ आरपीएफ के मोतीबाग थाने में धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया. उसकी तलाश जारी है.