Published On : Wed, Nov 19th, 2014

भद्रावती : मुर्गा बाजार पर छापा, 10 गिरफ्तार


तिरवंजा मोकासा में डेढ़ लाख का माल जब्त

भद्रावती। तालुका के तिरवंजा मोकासा में पुलिस ने मुर्गा बाजार पर छापा मारकर डेढ़ लाख 800 रुपये के माल सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह घटना 16 नवम्बर को 1 बजे परिविक्षाधीन पुलिस उपअधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी अभिजीत फसके ने किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त जानकारी के आधार पर तालुका के तिरवंजा मोकासा के मुर्गा बाजार पर पुलिस अधिकारी बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था. छापा में 30 हजार 200 रुपये व 6 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिलें, 5 लोहे के धारदार चाकू, 7 मुर्गे कुल डेढ़ लाख 800 रुपए का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में सूरज मोहितकर (30), घुग्घुस, विट्ठल आत्राम (45), नंदोरी, प्रवीण बलकी (30), वडगांव, केशव येरगुडे (30), तिरवंजा, काशीनाथ मडावी (61), शिवणी, अमोल रामटेके (45), घुग्घुस, प्रकाश पिपरे (40), कोसारा, मनोज चिकाटे (37), घुग्घुस, चंदू भोंगळे (35), शिवणी, मनोज उरकुडे (19), कचराळा का समावेश है. यह कार्रवाई अभिजीत फसके के मार्गदर्शन में ज्ञानेश्वर आव्हाड व उनके सहयोगियों ने किया.
RAID

Gold Rate
26 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,38,100/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement