Published On : Wed, Nov 19th, 2014

नांदागोमुख : जंगली जानवर कर रहे किसानों की फसल तबाह

Advertisement


तार का कम्पाउंड लगाने की मांग

Cotton
नांदगोमुख (नागपुर)।
छत्रापुर, जैतपुर, खुर्सापार, सावली, जोगा परिसर के किसानों के खेत में हर साल जंगली वन्य प्राणी रोही, नीलगाय, जंगली सुवर का झुंड रात के समय खेत में घुसकर कपास, ज्वारी, तुवर, सोयाबीन खाकर फसल बरबाद कर रहे. हर साल किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. पहले ही बारिश कम हुई है और इस तरह आर्थिक नुकसान किसानों उठाना पड रहा है.

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गस्त नहीं लगा रहे जिससे किसानों को नुकसान भरपाई नहीं मिल रही. शासन ने किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए कांटेदार तारों का कम्पाउंड लगाने की मांग की ओर विधायक सुनील केदार ध्यान दे ऐसी मांग सुनील भोयर, हिराजी रामटेके, पशेषराव नेहारे, विजय रामटेके ने की है.