कन्हान (नागपुर)। नगर कांग्रेस कमेटी कन्हान शहर के नेहरू उद्यान सभागृह, हनुमान नगर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तथा उत्कर्ष प्रायमरी स्कुल की छात्रों ने इंदिरा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन और प्रस्तावना गणेश महरे ने किया. इस दौरान नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कृष्ण आगाशे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव, पूर्व सरपंच कल्पना नितवरे, पूर्व पंचायत समिती सदस्य राजेश यादव, पूर्व सरपंच कल्पना नितनवरे, धनविजय बाबु आदि उपस्थित थे. शालेय छात्राओं ने इंदिरा गांधी के जीवनी पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में असंख्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मिलिंद वाघधरे ने किया.
Published On :
Wed, Nov 19th, 2014
By Nagpur Today
कन्हान : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई
Advertisement