Published On : Mon, Nov 7th, 2016

काँग्रेस वर्किंग कमिटी में फिर उठी राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाये जाने की माँग

Advertisement

rahul-gandhi
नई दिल्ली :
सोमवार’ को राजधानी दिल्ली में आयोजित काँग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में फिर एक बार राहुल गाँधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की माँग उठी। बैठक में तबियत ख़राब होने के चलते पार्टी अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने भाग नहीं लिया। पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से सामने ही एकमत से सदस्यों ने राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाये जाने की एक मत से माँग उठाई। अपने सामने की अध्यक्ष बनाये जाने की माँग पर खुद राहुल ने तो कुछ नहीं कहाँ हलाकि सदस्यो ने राहुल को सोनिया गाँधी की उन्हें अध्यक्ष बनाये जाने की मंशा से भी अवगत कराया।

मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गाँधी का कार्यकाल एक वर्ष बचा हुआ है। पर उनकी अस्वस्था को देखते हुए पार्टी के सारे फैसले और नेतृव राहुल ही संभाल रहे है। ऐसे में कयास उठते रहते है की राहुल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी जानी चाहिए। आज की बैठक के बाद ये माँग और प्रबल होती दिखाई देती है। आज की बैठक में केंद्र सरकार की नाकामयाबी को जनता तक पहुँचाने और बीजेपी से लड़ाई लड़ने की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।