Published On : Tue, Apr 17th, 2018

दोबारा छाया नोटबंदी का आतंक, राहुल बोले- लाइन में फिर खड़े हैं लोग, क्या यही अच्छे दिन?

Advertisement

Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, नीरव मोदी को नीरव कहकर बुलाते हैं। मेहुल चौकसी को मेहुल भाई कहकर बुलाते हैं। सरकार ने जनता का पैसा नीरव की जेब में डाल दिया है। नीरव मोदी 30 हजार करोड़ लेकर भाग गये लेकिन पीएम ने एक शब्द नहीं कहा।

राहुल ने कहा कि नीरव और मेहुल चौकसी से पीएम मोदी के अच्छे संबंध हैं। केवल इन्ही लोगों के अच्छे दिन आये हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया। किसानों और मजदूरों के बुरे दिन आए हैं। लोग दोबारा लाइन में खड़े हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं।

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी संसद में खड़े होने से डरते हैं। हमें अगर 15 मिनट का भाषण मिल जाए तो पीएम मोदी संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे। फिर चाहे वो राफेल मामला हो या नीरव मोदी का मामला हो। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता शेयर की है।