Published On : Fri, Mar 15th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

एक न एक दिन बीजेपी की सरकार जाएगी, फिर कड़ी कार्रवाई होगी:चुनावी बॉन्ड पर बोले राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि चुनावी बॉन्ड (electoral bond) देश का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी (CBI and ED) जांच नहीं करते, वे भाजपा के लिए वसूली करते हैं. इसके बाद बीजेपी इन फंडों की मदद से पार्टियां तोड़ते हैं. ये राष्ट्र विरोधी गतिविधि (anti national activity) है. उन्होंने कहा कि NCP को पैसे से तोड़ा गया है.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी राज्यों में जो सरकारें गिरा रही है, उसके लिए पैसा कहां से आ रहा है. बीजेपी ने पूरे पॉलिटिकल सिस्टम को कैप्चर कर लिया है. जांच एजेंसिया्ं अब जांच नहीं, बल्कि वसूली कर रही हैं. साथ ही कहा कि इससे बड़ी एंटी नेशनल एक्टिविटी नहीं हो सकती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्यों में कांग्रेस सरकारों द्वारा दिए गए ठेकों और चुनावी बॉन्ड के बीच कोई संबंध नहीं है.

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कांग्रेस नेता ने कहा कि जांच एजेंसियों के इस्तेमाल से कंपनियों से वसूली की जा रही है, बड़े ठेकों का शेयर लिया जा रहा है. कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले चुनावी चंदा लिया जा रहा है. ये पूरा ढांचा पीएम मोदी ने तैयार किया है. राहुल गांधी ने मिलिंद देवड़ा को लेकर कहा कि देवड़ा का बीजेपी में जाना कोई बड़ी बात नहीं है. मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण चले गए, लेकिन हमारी पार्टी बरकरार है. इसी पैसे का इस्तेमाल कर एनसीपी और शिवसेना को तोड़ा गया. साथ ही कहा कि हमारी पार्टी साफ सुथरी है. साथ ही कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक महाराष्ट्र में बंपर जीत हासिल करेगा.

राहुल ने कहा कि देश में जो संस्थाएं हुआ करती थी, वो अब बीजेपी और आरएसएस की हथियार हैं, इसलिए ये सब हो रहा है. अगर ये संस्थाएं अपना काम करतीं तो ये सब नहीं होता. साथ ही कहा कि इन सभी संस्थाओं को ये सोचना चाहिए कि एक न एक दिन बीजेपी की सरकार जाएगी, फिर कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisement