Published On : Sat, Mar 31st, 2018

एनसीईआरटी की किताबों में आएगा क्यूआर कोड्स – प्रकाश जावड़ेकर

Advertisement

Prakash Javadekar
नागपुर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने घोषणा की है कि अगले साल से छपने वाली एनसीईआरटी की किताबों में क्यूआर कोड आएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है इस क्यूआर कोड में किताब में दिए गए कन्टेंट का वेबलिंक होगा जिससे छात्रों को सब्जेक्ट को समझने में आसानी होगी. क्विक रिस्पॉन्स (क्यूआर) कोड एक छोटा सा ब्लैक ऐंड वाइट चौकोर निशान होता है, जिसे स्मार्टफोन पढ़ सकते हैं और इसके जरिए सीधे वेबलिंक पर जा सकते हैं . जावड़ेकर ने यह भी बताया कि कैबिनेट की इकनॉमिक अफेयर्स कमिटी ने एजुकेशन लोन स्कीम के लिए क्रेडिट गारंटी फंड को जारी रखे जाने को भी मंजूरी दे दी है.

इसके लिए साल 2017-18 और साल 2019-2020 के दौरान 6,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके जरिए 10 लाख छात्रों को एजुकेशन लोन दिया जाएगा.

जावड़ेकर ने यह भी जानकारी दी है कि बेहतर क्वॉलिटी की एजुकेशन के लिए ब्लैकबोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड लाए जाने पर विचार करने के लिए एक कमिटी का भी गठन किया गया है .

Gold Rate
07 july 2025
Gold 24 KT 96,800 /-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 1,07,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement