Advertisement
मूल (चंद्रपुर)। हाल ही मैं गोंडवाना विद्यापीठ द्वारा आयोजित एथलेटिक मीट स्पर्धा में कर्मवीर महाविद्यालय के छात्र पुरुषोत्तम नैनसिंग मडावी ने डिस्क थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया. इसी सन्दर्भ में कर्मवीर महाविद्यालय की ओर से उसका अभिनन्दन किया गया. खेल के प्रति पुरुषोत्तम की रुचि को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अ. ह. वानखेड़े के मार्गदर्शन तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रध्यापाक का भरपूर सहयोग मिला. उसके उपरांत प्रा. उज्जवला कापगते ने उसे पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया.