उमरखेड (यवतमाल)। विधानसभा चुनाव की जीत के बाद अब देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा किये जाने के साथ ही पूरे शहर में हर्ष के लहर दौड़ गई है. शहर भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए जमकर आतिशबाज़ी कर अनादोस्तव के रूप मैं मनाया. नाम की घोषणा होने से पूर्व कायकर्ताओं की उत्साह देखते ही बनी. अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चार के आदेश जैन, बबलू मैड, रितेश गिरी, गजानन मोहले, शिवराज नरवाड़े, उत्तम गोर, डॉ. जीवन, श्याम कंठे, सूरज ठाकुर, राजेश साखरकर के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Published On :
Wed, Oct 29th, 2014
By Nagpur Today
उमरखेड : देवेन्द्र बने मुख्यमंत्री : भाजपायुमो में जल्लोष
Advertisement