Advertisement
कन्हान (नागपुर)। पिपरी में नगर परिषद में रविवार 18 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान चलाया गया. इसमें कुल 5786 लाभार्थीयों ने उपस्थिती दर्ज की. 37 उपकेंद्रों पर प्लस पोलिओ का अभियान सफलता पुर्वक किया गया. 113 कर्मचारियों की नियुक्तियां की गयी. इसमें आशा वर्कर, अंगणवाडी सेविका, आरोग्य कर्मचारी उपस्थित थे. तथा पुरानी कामठी में जिला स्तरीय पल्स पोलिओ अंतर्गत कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला नागपुर उपाध्यक्ष शरद डोनेकर तथा प्रमुख अतिथी डा. आनंद गजभिये उपस्थित थे. सभी वैद्यकीय अधिकारी और कर्मचारीयों ने मिलकर पल्स पोलिओ कार्यक्रम सफलता पुर्वक संपन्न किया.
कन्हान पिपरी के नगर परिषद चुनाव कार्यक्रम होने से कल से और तीन दिन कार्यक्रम किये जायेगे ऐसा कहां गया है.
Advertisement