Advertisement
नागपुर : पुलक मंच परिवार शाखा महल नागपुर द्वारा देश में करोना की वजह से लॉक डाऊन, कर्फ्यु, नाकाबंदी लागू है. ऐसी परिस्थिती में काम ठप्प के कारण गरीब, मजदूर वर्ग पर आर्थिक तंगी की वजह से भूखे रहने की नौबत आयी है.
ऐसे संकट से गुजर रहे एक परिवार जो की म्हालगीनगर में अस्थायी तौर पर रहने वाला मजदुरी करके परिवार का निर्वाह करने वाले परिवार को पुलक मंच परिवार महल नागपुर के प्रवक्ता दीपक शेंडेकर, सदस्य प्रशांत कहाते एवं किशोर कहाते ने आटा, तेल, शक्कर, दाल, चायपत्ति, मिर्ची पाउडर, हल्दी, नमक, बिस्किट आदि राशन देकर सहाय्यता की. मंच परिवार असहाय लोगों की जानकारी मिलते ही सेवा मे तत्पर रहेगा.