Published On : Thu, Oct 10th, 2019

पुलक मंच परिवार को अवार्ड

नागपुर : भारत गौरव राष्ट्रसंत मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के आशीर्वाद से स्थापित देश की सर्वोच्च संस्था पुलक मंच परिवार के 21 वे राष्ट्रीय अधिवेशन मे नगर के सामाजिक कार्य मे अग्रणी पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर को सर्वश्रेष्ठ शाखा अवार्ड प्राप्त हुआ. गुजरात के सूरत शहर में सिटी लाइट स्थित अग्रसेन भवन में हुए अधिवेशन मे देशभर की 250 शाखाओं के प्रतिनिधी उपस्थित थे. भारत गौरव राष्ट्रसंत मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के सानिध्य मे हुए अधिवेशन आतंकवादी विरोधी मोर्चा के चैयरमेन ‘जिंदा शहीद’ के नाम से पहचाने जानेवाले मणिंदरसिंह बिट्टा, आरएमडी फाउंडेशन की चैयरमेन उद्योगपति शोभाताई धारीवाल पुणे प्रमुख अतिथि के रूप मे उपस्थित थे.

सामाजिक, धार्मिक, जीवदया, पर्यावरण, मानवसेवा के लिये के अवार्ड का चयन किया गया. देशभर की 250 शाखाओं ने वर्षभर किये कार्यो के आधार पर मूल्यमापन किया गया. उसमे नागपुर की पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर सभी शाखाओं में सर्वश्रष्ठ रही. मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के हस्ते नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत उदयपुर, अजित बिनायका सूरत के हस्ते सर्वश्रेष्ठ अवार्ड और ग्यारह हजार रू. देकर सन्मानित किया गया. साथ ही क्षेत्रीय अधिवेशन का विशेष अवार्ड देकर सन्मानित किया.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा डॉ. रिचा जैन, शाखा अध्यक्ष शरद मचाले, शाखा कार्याध्यक्ष रमेश उदेपुरकर, महामंत्री प्रकाश उदापुरकर ने सर्वश्रेष्ठ अवार्ड प्राप्त किया.

अवार्ड प्राप्त करते समय शाखा के कुलभुषण डहाले, अमोल भुसारी, नितिन रोहणे, अतुल महात्मे, संजय पांडवकर, दिलीप सावलकर, प्रशांत सवाने, रवींद्र पलसापुरे, संजय आगरकर, प्रभाकर डाखोरे, किशोर कहाते, महेन्द्र नवलाखे, सुदर्शन भुसारी, शंकरराव रणदिवे, कल्पना सावलकर, शुभांगी लांबाडे, ममता रणदिवे, ज्योति भुसारी, प्रिया बंड, सुनंदा मचाले, हेमलता गडेकर, सुनंदा शहाकार आदि उपस्थित थे. अवार्ड प्राप्त होने पर पुलक मंच परिवार पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

प्रेरणा देते रहेगा अवार्ड- मनोज बंड सर्वश्रेष्ठ अवार्ड प्राप्त होने के बाद पुलक मंच परिवार के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने प्रतिक्रिया मे कहा अवार्ड हमें प्रेरणा देते रहेगा. सदस्यों के तन-मन-धन के साथ श्रम के साथ किये गए कार्यों का फल है. केवल प्रसिद्धि के लिये नहीं तो जनसेवा, मानवसेवा के साथ मूक प्राणियों के लिये भी कार्य होना चाहिये. पुलकसागरजी गुरुदेव के आशीर्वाद के साथ अवार्ड मिलने से अवार्ड का विशेष महत्व है. नागपुर, विदर्भवासियों के लिये गौरव की बात है. नए जोश, ऊर्जा के साथ और दोगुना कार्य करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement