Published On : Thu, Mar 7th, 2019

आज पुज्य सिंन्धी पंचायत खामला की और गुरुसंगत दरबार खामला में मलिकी पट्टो का वितरण किया गया

Advertisement

आज पुज्य सिंन्धी पंचायत खामला की और गुरुसंगत दरबार खामला में मलिकी पट्टो का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास महामंडल के अध्यक्ष श्री संदीप जी जोशी मुख्य रूप से महापौर श्रीमती नंदा ताई जिचकार श्री दत्ता मेघे जी , लक्ष्मी नगर जोन सभापति श्री प्रकाश जी भोयर , नगरसेविका पल्लविताई श्यामकुले , नगर सेविका मिनाक्षी ताई तेलगोटे, काशीकर ताई , श्री रमेश जी दलाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जोशी जी ने संबोधित करते हुए खामला वासियो से का धन्यवाद देते हुए कहा समस्त खामला की जो भी मलिकी पट्टे बचे हुए है वो भी जल्द ही उनके काम हो जाएंगे । उन्होंने कहा मुख्य्मंत्री श्री देवेंद्र जी फडणवीस जी के नैतृत्व मे ही खामला की मुख्य समस्याओ का हल हुआ है सभापती श्री प्रकाश जी भोयर ने कहा खामला की बढ़ती जनसँख्या व आ रही गटर लाइन की अब मुख्य समस्या का हल भी किया जा रहा है मुख्यमंत्री सहायत निधि से खामला सिंन्धी कॉलोनी की गटर लाइन अब बड़ी लाइन जल्द ही डाली जाएगी । खामला की समस्त जनता ने सभी भाजपा पदाधिकारियों का व पुज्य सिंन्धी पंचायत की ओर से मनोज परसवानी ने आभार माना । कार्यक्रम में पुज्य सिंन्धी पंचायत की और से नारायण आहूजा , डॉ पुष्पा उदासी , विनोद जेठानी , मनोज परसवानी, घनश्याम रामचंदानी , मोहन चावला , अशोक जेठानी , मोहन चोइथानी रमेश नाथानी , हरदास वर्याणि, अनिल गाजरानी, मुकेश साधवानी, सन्मुख आहूजा , लता भाग्या, मधु आहूजा , शोभराज आहूजा , अन्य सभी पदाधिकारी गण व समस्त खामला वासी उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement