Published On : Tue, Aug 27th, 2019

SNDL के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा

Advertisement

प्रभाग 18 भूतेश्वर नगर के संतप्त नागरिकों ने जलाई बिजली बिलों की होली ।

युवा काँग्रेस द्वारा SNDL के विरोध में जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है, आज प्रभाग 18 भूतेश्वर नगर में युवा कांग्रेस द्वारा नागरिको से संवाद साझा गया और उनके हकों की जानकारी युवा कांग्रेसी द्वारा दिलाई गई ।संवाद स्थापित करते समय नागरिकों का कहना था कि 2014 चुनाव के पहले विधायक देवेंद्र फडणवीसजी ने आश्वासन दिया था कि आप हमें चुनकर दे हमारी सरकार बनाये हम आते ही sndl को नागपुर शहर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे लेकिन चुनकर आते ही मुख्यमंत्री और उनके सभी विधायक कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है।भूतेश्वर नगर वासियो का कहना यह भी था कि बिजली बिल घर पर आते ही जान में जान नही रहती,सोच में पड़ जाते है की अब खाये या अंधेरे में रहे।

भूतेश्वर नगर निवासी चौधरी परिवार जोकी परिवार में पति और पत्नी है दोनो अपंग है महीने का 6 हजार रुपए कमाते है और 4 हजार रुपयों का बिजली बिल उन्हें आया हुआ है, उनकी गुहार सुनते सुनते सभी युवा साथी स्तब्ध हो गए।भूतेश्वर नगर में 90 प्रतिशत परिवार यह अतिसामान्य वर्ग में आते है महीने के आय अवसतम 7 हजार है और बिजली का बिल sndl द्वारा 2 से 4 हजार रुपये भेजा जाता है,संवाद साधते हुए सेकड़ो परिवार जनों का कहना था कि हम खाये या अंधेरे में रहे।

संतप्त नागरिकों ने SNDL बिजली बिलों की होली भूतेश्वर नगर चौक पर जलाई और युवा कांग्रेसी ने जनता को आश्वस्त किया कि आखरी सांस तक SNDL बिजली कंपनी के विरोध में लढाई लड़ते रहेंगे।

शहर महासचिव रोशन पंचबुधे,मध्य नागपुर महासचिव अमन लुटे इन्होंने सभी भूतेश्वर नगर वासियो को आश्वस्त कीया की आनेवाले समय मे सभी युवा कांग्रेसी साथ खड़े रहकर यह लढाई लड़ेंगे और राष्ट्रीय सचिव नगरसेवक बंटी बाबा शेळके इनका कहना था कि आज जनता की लढाई जनता ने लढने का समय आगया है , पहला कदम जनता ने उठाना चाहिए और इन प्राइवेट कंपनियों का विरोध करना चाहिए ।

आज का आंदोलन राष्ट्रीय सचिव नगरसेवक बंटी बाबा शेळके, शहराध्यक्ष तौसीफ खान,मध्य नागपुर अध्यक्ष स्वप्निल ढोके,महासचिव रोशन पंचबुधे इनके नेतृत्व में किया गया और साथ मे शहराध्यक्ष तौसीफ खान,उपाध्यक्ष आकाश गुजर,मध्य नागपुर विधानसभा अध्यक्ष स्वनिल ढोके, उपाध्यक्ष आकाश चौरिया,प्रदेश सचिव फजलुर कुरेशी,पश्चिम नागपुर अध्यक्ष अखिलेश राजन,पूर्व नागपुर अध्यक्ष अक्षय घाटोले, उपाध्यक्ष आकाश चौरिया,महासचिव विलास पुणेकर,महासचिव अजहर शेख,फरदीन खान,अमन लुटे,ऋषभ धुले, तुषार मदने,अतुल मेश्राम और सैकड़ो भूतेश्वर नगर निवासी उपस्तिथ थे।