Published On : Tue, Nov 8th, 2016

बुलढाणा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन

Advertisement

khamgaon-rape-cases-protest
नागपुर:
बुलढाणा जिले के खामगांव के पाला में आदिवासी आश्रमं शाला में उजागर हुए लैंगिक शोषण के मामले के निषेधार्थ नागपुर में धरना प्रदर्शन किया गया। संविधान चौक में दिए गए धरना प्रदर्शन में नैशनल आदिवासी पीपल्स फेडरेशन ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की माँग की साथ ही पीड़ित छात्राओ को 10 लाख रूपए दिए जाने की भी माँग की गई।

पाला में स्वर्गीय निम्बाजी कोकरे आश्रमशाला में कई मामलो में आश्रमशाला के शिक्षको और कर्मचारियों द्वारा किये गए अत्याचार का मामला सामने आने के बाद सनसनी फ़ैल चुकी है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद सरकार ने राज्य की सभी आश्रमशालाओं की जाँच करने का आदेश जारी किया है साथ ही इस मामले की जाँच के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है। इस गठन के विरोध में राज्य भर में आदिवासी समुदाय अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। नागपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रक कोर्ट में चलाने के साथ आरोपियों को फाँसी की सजा दिलाने की माँग सरकार से की है।