Advertisement
नागपुर। एसीबी भंडारा ने 12 सितंबर को मोटार वाहन निरीक्षक विकास वसंतराव कावले को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था.
उक्त कार्रवाई के बाद आरोपी लोकसेवक विकास कावले के 104, छत्रपति नगर, एनआयटी गार्डन के समीप, वर्धा रोड, नागपुर के घर में धाड़ मार कर जांच करने पर उसके घर पर 27,79,415 /- रु. की घरघुति चीजे, उसके परिजनों के नाम पर नागपुर में अलग-अलग जगह पर प्रॉपर्टी ऐसे कुल मिलाकर 63,21,000 /- रु. साथ ही विभिन्न बैंक अकॉउंटस में 13,73,730/- रु. ऐसे कुल मिलाकर 1 करोड़ 5 लाख से अधिक रू. की प्रॉपर्टी मिली है. आगे की जाँच एसीबी, नागपुर द्वारा की जा रही है.
Representational pic
Advertisement