Published On : Sun, Jul 4th, 2021

प्रकल्प ज्ञानपथ का हुआ शुभारंभ

Advertisement

नागपुर : पुलक मंच परिवार नागपुर और अमरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा ‘प्रकल्प ज्ञानपथ’ का शुभारंभ किया गया. समारोह में प्रमुख अतिथि उन्नति फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल कोटेचा, श्री. दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी, अमरस्वरूप फाउंडेशन के नीलेश मेहता, पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा डॉ. रिचा जैन, पुलक मंच परिवार के महामंत्री प्रकाश उदापुरकर उपस्थित थे.

मंगलाचरण और शांतिपाठ हमारी पाठशाला उच्च विद्या मंदिर के छात्रों ने किया. प्रास्ताविक पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने किया. बुक बैंक की जानकारी सागर राठी ने दी. अतिथियों के हस्ते छात्रों को शालेय साहित्य का वितरण किया गया. समारोह का संचालन शुभांगी पोहरे, आभार प्रदर्शन दिलीप सावलकर ने किया. इस अवसरपर डॉ. रिचा जैन, डॉ. रश्मि आदेश बरया का शाल, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला से सम्मान किया गया.

समारोह में अतुल कोटेचा ने कहा प्रकल्प ज्ञानपथ ऐसा प्रकल्प हैं समाज का हर व्यक्ति नाम लेगा. आज ज्ञान से बढकर कुछ नहीं हैं. समाज के प्रति सामाजिक दायित्व निभाना चाहिए. पुलक मंच परिवार शिक्षा के प्रति अच्छा अभियान चला रहा हैं. इस कार्य से अनेक तज्ञ लोग जुड़े हैं. भविष्य में पुलक मंच परिवार और अमरस्वरूप फाउंडेशन हमारे शहर का नाम रोशन करेगा.

डॉ. रिचा जैन ने कहा पुलक मंच परिवार ने कोविड-19 में अच्छा कार्य किया. जगह जगह भोजन पहुचाया हैं. यह अच्छा प्रकल्प हैं. इस प्रकल्प से छात्रों का विकास होगा.

सतीश जैन पेंढारी ने कहा नई संकल्पना के साथ नए प्रकल्प पुलक मंच परिवार में समाज मे रखता हैं. जो भी प्रकल्प आता हैं वह अनोखा होता हैं. जन सेवा करना कठिन काम हैं.

समारोह में नितिन नखाते, नरेश मचाले, सुभाष कोटेचा, डॉ. नरेन्द्र भुसारी, सूरज जैन पेंढारी, निर्मल शाह, विनय सावलकर, डॉ. रवींद्र भुसारी, उमेश फुलंबरकर, संजय नखाते, प्रशांत भुसारी, प्रमोद भागवतकर, विशाल चाणेकर, आदेश बरया, प्रशांत सवाने, प्रभाकर मानेकर, अनिल गवारे, श्रीधर आडे, सिद्धांत नखाते, हेमंत सावलकर, वृषाली चंदनखेड़े, प्रतिभा नखाते, आरती महात्मे, भक्ति नखाते, चंद्रकांता कासलीवाल, नीलम जैन, संगीता नायगांवकर आदि उपस्थित थे।