Advertisement
नागपुर: गुरुवार को मराठा समाज की ओर से राज्यभर में बंद की घोषणा की गई. इसमें स्कूल-कालेजों सहित अन्य प्रतिष्ठानों को भी शामिल होने का आह्वान किया गया है.
बंद होने के दौरान होने वाली अप्रिय घटना की संभावना के मद्देनजर शहर की अनेक निजी, सीबीएसई स्कूलों ने बंद की घोषणा कर दी है. स्कूलों की ओर से शाम तक पालकों को एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया गया, जबकि कुछ स्कूलों ने बच्चों की डायरी में ही छुट्टी की सूचना लिखकर भेज दी.
सत्र आरंभ होने के बाद बंद को लेकर स्कूलों ने यह दूसरी बार छुट्टी दी है.