Advertisement
ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)। नागपुर से ब्रह्मपुरी होते हुए वडसाला जाने वाली एक निजी बस तुमडीमेंढा के पास मुख्य सड़क से उतरने से उस पर सवार ३५ यात्री घायल हो गए. यह दुर्घटना सोमवार को सुबह ९ बजे के करीब हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वड़सा स्थित राज ट्रैवल्स की बस एम.एच. ३१ सी.क्यू. १११६ सुबह ७:३० बजे नागपुर से वड़सा के लिए निकली. ब्रह्मपुरी के करीब तुमडीमेंढा के पास तेज रफ्तर बस यकायक अनियंत्रित हो सड़क से उतर एक पेड़ के पास खड्ड मेंजाकर क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में करीब ३५ यात्री घायल हो गए. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पहुँच कर बस चालक प्रपुâल्ल बबनराव ईटकेलवार (३५), सिंदेवाही को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. मामले की जाँच की जा रही है.
Advertisement