अमरावती। मध्यवर्ती कारागृह में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी प्रीतम मुकिंदा कांबले (24) उमरखेड, यवतमाल की शुक्रवार सुबह अचानक मौत हो गई. प्रीतम को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. जिसे 31 अगस्त 2014 को ही यवतमाल जेल से अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में लाया गया था. जिसका कैदी नंबर 4606 था. शुक्रवार की सुबह 6 बजे अचानक उसे खून की उल्टी हुई. तबियत ख़राब होने से उसे जेल कर्मी सुधाकर मालपे ने जिला अस्पताल में भर्ती किया. यहां उपचार के दौरान अचानक उसकी मौत हो गई. सुचना पर फ़्रेजपुरा पुलिस भी घटनस्थल पहुंची. प्रीतम की मौत किन कारणों से हुई, इस बारे में कोई जानकरी सामने नहीं आई है.
Representational Pic