गोंदिया। गोंदिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार विनोद अग्रवाल के प्रचारार्थ जिला भाजपा की महिला विंग ने उत्साह के साथ कार्य शुरू किया है. महिला मंडल द्वारा मतदारों के घर-घर जाकर प्रचार साहित्य का वितरण किया गया. इस दौरान महिलाओं द्वारा मतदाताओं में जनजागृती कर जिले में और राज्य में परिवर्तन लाने के लिए भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल को वोट देकर विजयी करने का आवाहन किया.
इस दौरान भाजपा की ओर से आघाडी लेने के लिए गोंदिया की महिला विंग कार्यकर्ता, भाजपा उम्मीदवार की पत्नी सविता अग्रवाल समेत नगर सेविका भावना कदम, श्रद्धा अग्रवाल, मैथूला बिसेन, प्रमिला सिंद्रामें, भावना अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement