Published On : Thu, Feb 27th, 2020

वीडियो : पत्रकार और संघटन के अध्यक्ष के बीच प्रेस कांफ्रेंस में हुआ जमकर विवाद

Advertisement

नागपुर: नागपुर शहर में 27 फरवरी गुरुवार को एक पत्र परिषद् के दौरान एक बड़े समाचारपत्र के पत्रकार और आयोजक आपस में ही भीड़ गए और एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल जय जवान जय किसान संघटना के अध्यक्ष प्रशांत पावर ने महामेट्रो के एम.डी बृजेश दीक्षित पर आरोप लगाया है की दीक्षित ने 1 वर्ष में 68 लाख रुपए की स्वास्थ सेवा का लाभ उठाया है, ऐसा मेट्रो के वार्षिक रिपोर्ट में दिया गया है. पवार के इस आरोप पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार आशिष रॉय ने उनसे सवाल पूछा की यह केवल स्वास्थ के लिए न होते हुए ट्रैवेलिंग के लिए भी हो सकता है. इसके बाद रॉय ने कहा की अगर यह आरोप सही नहीं हुए तो आप उनसे माफ़ी मांगेंगे क्या. इसके बाद पवार ने कहा की हम क्यों माफ़ी मांगेंगे और यह विवाद बढ़ गया और पत्रकार आशिष रॉय ने पवार को गालियां देनी शुरू कर दी. जिसके बाद पवार ने भी उन्हें गालियां दी. पत्र परिषद में मौजूद पत्रकार मामले को शांत करते हुए दिखाई दिए और पत्रकार को बाहर ले गए.