Published On : Tue, Aug 28th, 2018

अाधे नागपुर में बुधवार को बिजली आपूर्ति बंद

Advertisement

Representational pic

नागपुर : अत्यावश्यक देखभाल मरम्मत, मेट्रो रेल्वे के साथ मूलभूत ढाँचा योजनाओं को करने के लिए विद्युत वाहनियों नियंत्रण रखने के लिए महावितरण की ओर से २९ आॅगस्ट को दक्षिण-पश्चिम नागपुर के अनेकों इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी.

महावितरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुबह ८ से १० के दरम्यान चूनाभट्टी, मध्यवर्ती कारागृह परिसर, अजनी चौक, माऊंट कारमेल शाळा, प्रशांतनगर, समर्थनगर, भगवाघर ले-आऊट, काचीपुरा, रामदासपेठ, महाजन मार्केट परिसर, सुबह १० से दोपहर २ बजे तक राहटे कालोनी, न्याय सहायक प्रयोग शाला, धंतोली, काँग्रेसनगर, रामदासपेठ कैनल रोड, नवजीवन कालोनी, प्रगती कालोनी, गजानननगर, उरुवेला कालोनी, छत्रपतीनगर, सहकारनगर, राजीव नगर, रामनगर, हिल टॉप, मुंजेबाबा आश्रम, वर्मा ले-आऊट, सुदाम नगरी, पांढराबोड़ी, संजयनगर, सुभाषनगर, तुकडोजीनगर, कामगार कॉलनी, नाईक ले-आऊट, शास्त्री ले-आऊट, जयताळा, त्रिमूर्तीनगर, नेल्को सोसायटी, दीनदयालनगर, जीवनछाया सोसायटी, त्रिमूर्तीनगर बगीचा, भामटी, सुजाता ले-आऊट, जयहिंदनगर, कापसे ले आऊट, स्वावलंबीनगर, इंद्रप्रस्थनगर, टेलिकॉमनगर, संचयनी प्रेस्टीज, रवींद्रनगर, बंडू सोनी ले-आऊट, कॉसमॉस टाऊन, चिंचभवन, वैशालीनगर, राजारामनगर, कचोरे पाटीलनगर, नरसाला इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

सुबह ९ से दोपहर १ के दौरान तेलंगखेड़ी, अमरावती मार्ग, मरारटोली के इलाकों में बिजली बंद रहेगी.

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सुबह ९ से दोपहर १२ के बीच माटे चौक, धरमपेठ, आठ रास्ता चौक, लक्ष्मीनगर, भांडे ले-आऊट, पन्नास ले-आऊट, तपोवन, सोनेगाव, सहकार नगर,जयप्रकाशनगर, नरकेसरी ले-आऊट, कन्नमवारनगर, कर्वेनगर, शिवणगाव, भोसले नगर, बिट्टूनगर, अग्ने ले-आऊट, सावरकर नगर, खामला में बिजली बंद रहेगी.

सुबह ७ से दोपहर १२ के दौरान अत्रे ले-आऊट, सुरेंद्रनगर, तात्या टोपे नगर, सुबह ९ से ११ के बीच गोपालनगर, दुर्गा मंदिर, माटे चौक सुबह ८ से दोपहर १२ के दौरान सोनबानगर, लावा, खड़गांव सुबह ८ से दोपहर २ के दौरान दुर्गधामना, सुराबर्डी, वड़धामना, तेजस्वीनगर, कृष्णा नगरी में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

Advertisement
Advertisement