Published On : Sun, Jun 30th, 2019

मनपा की डिजिटल सेवाओं को जनता का सकारात्मक प्रतिसाद

Advertisement

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया की अपील को देश भर में भारी प्रतिसाद मिल रहा है. भारत सरकार की अपील पर नागपुर महानगर पालिका व स्मार्ट एंड सस्टनेबल सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया. आज बड़ी संख्या में नागरिक इन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं. सारा देश जुलाई 1 को डिजिटल पेमेंट दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जुलाई 1, 2015 को डिजिटल इंडिया की शुरूआत की थी.

महानगर पालिका के माध्यम से संपत्ति कर, पेयजल कर, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, बाजार विभाग का परवाना आदि सेवाएं आन लाईन उपलब्ध हैं. मनपा ने संपत्ति कर विभाग की 14 सेवाएं, पेयजल विभाग की 12 सेवाएं, स्वास्थ्य विभाग की 3 सेवाएं, नगर रचना विभाग की 5 सेवाएं सहित महाराष्ट्र सरकार की सेवा हमी कानून की सभी सेवाओं को आन लाईन उपलब्ध कराया है.

नागपुर महानगर पालिका की संपत्ति कर की सेवा आन लाईन उपलब्ध है. बड़ी संख्या में संपत्ति कर धारक इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं. कर धारकों के प्रति आन लाईन भुगतान के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है.

सन 2017-2018 में 3,29,316 संपत्ति कर भुगतान करने वालों में से 21,859 ने करीब रु. 10.86 करोड़ का आन लाईन भुगतान किया है. सन 2018-2019 में कुल 2,84,207 संपत्ति कर भुगतान करने वालों में से 27,211 ने रुपये 17 करोड़ का भुगतान आन लाईन किया है. सन 2019-2020 में कुल 321736 संपत्ति कर भुगतान करने वालों में से 33914 ने पिछले तीन माह में आन लाईन से भुगतान किया है. यह राशि गत 3 माह में लगभग रूपये 3.98 करोड़ है.

सन 2017-18 में एक वर्ष में 27, 211 ने आन लाईन भुगतान किया था जबकि यह आंकड़ा बढ कर तीन माह में 33,914 पर पहुंच गया है. इससे समझा जा सकता है कि कर धारकों ने नई तकनीक को सहर्ष स्वीकार कर मनपा को सकारात्मक प्रतिसाद दिया है.

कर विभाग के मुताबिक इस वर्ष 5 लाख कर धारकों को डिमांड भेजी गई है, इसलिए ऑन लाईन भुगतान भी नया रिकॉर्ड बना सकता है. ऑन लाईन भुगतान के लिए दो पेमेंट गेट- वे है, जिसके माध्यम से सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है.

महापौर नंदा जिचकार व महानगर पालिका के आयुक्त अभिजीत बांगर ने ऑन लाईन सेवाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता को इन डिजिटल सेवाओं का लाभ लेना चाहिए.