Published On : Thu, Jun 29th, 2017

सरकारी कार्यालयों में सक्रिय दलालों पर गिरी पुलिस की गाज

Advertisement
Arrested

Representational Pic


नागपुर:
 पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को शहर के सरकारी कार्यालयों में जाली दस्तावेज़ बनाने वाले 63 दलालों को पकड़ा जिनमें से 48 को गिरफ्तार किया किया है। पुलिस को लगातार जनता की मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस आयुक्त डॉ के वेंकटेशम के आदेश के बाद कई कई टीमों ने एक साथ छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया।

इस कार्यवाही में दलालों के पास के बनावटी दस्तावेज़ के साथ जाली सरकारी रबर स्टैम्प बरामद हुए है। जिलाधिकारी कार्यालय से 3,प्रादेशिक परिवहन कार्यालय गिरीपेठ से 17,  प्रादेशिक परिवहन कार्यालय कामठी रोड से 11,प्रादेशिक परिवहन कार्यालय मिनी माता नगर से 11,प्रशासकिया ईमारत क्रमांक एक से 12,नागपुर सुधार प्रन्यास से 3,जॉइंट सब रजिस्ट्रार ऑफिस से 3 और तहसील कार्यालय से 3 एजेंट को पकड़ा गया है।

यह सभी ऐसे विभाग है जहाँ किसी न किसी दस्तावेज़ के लिए आम नागरिको को जाना पड़ता है। प्रशासन के काम करने के ढुलमुल रवैय्ये और भारी भीड़ की वजह से लोग जल्दी काम करवाने के चक्कर में दलालों के चक्कर में पड़ जाते है। दलाल भी मौक़े का फ़ायदा उठाते हुए जनता को जाली दस्तावेज़ बनाकर देते है।

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement