Published On : Thu, Jun 29th, 2017

दिनभर धूप गर्मी उमस भरें मौसम के चलते शाम होते ही बरसे बादल

Rain
नागपुर
: दो तीन दिन हो रहीं मान्सून की बारिश से मौसम हुआ सुहाना थंडा-थंडा कूल-कूल जिससे किसानों ने राहत की साँस ली. वहीं आज सुबह से ही आसमान में बादल धूप उमस भरी गर्मी के मौसम चलते शाम होते ही 6 बजे आसमान में बादल मंडराने लगे देखते-देखते किसी भी प्रकार की कोई मेघगर्जना न बिजली की आवाज किसी भी प्रकार का कोई तूफान न होते हुए जमकर बरसे बादल खेत खलिहानों तथा शहरों में जगह-जगह दिखे पानी के जम जमाव जिसके चलते दिन भरी धूप छाव के साथ-साथ शाम होते ही बरसे बादल से नागरिकों तथा किसानों को मौसम अनुसार अच्छी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा की गई घोषणा अनुसार हो रही बारिश से अच्छी फसल होने बात किसानों द्वारा की जा रही है।

तथा मौसम अभी अच्छा चल रहा है उसिप्रकार मौसम चलता रहा गत तीन चार वर्षों से निसर्ग मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष मौसम विभाग द्वारा अच्छी बारिश तथा रोहीनी व मुर्ग नक्षत्र में समय अनुसार बारिश होने लगी है जिससे इस वर्ष अच्छी फसल होने का अनुमान लगाया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement