Published On : Sat, Nov 11th, 2017

जामठा मैदान में मैच के आयोजन से जुडी जानकारी पुलिस ने नहीं दी

Advertisement

VCA Stadium, Nagpur
नागपुर:
नियमो का हवाला देते हुए नागपुर पुलिस ने जामठा मैदान में क्रिकेट मैच की इजाज़त दिए जाने की शर्तो का खुलसा करने से माना कर दिया है। वर्धा रोड स्थित जामठा स्टेडियम के निर्माण को लेकर कई संस्थाए लगातार सवाल उठाती रही है। आर टी आई कार्यकर्ता टी एच नायडू ने सूचना के अधिकार के तहत अर्जी देकर मैदान में अब तक या आगामी भविष्य में होने वाले आयोजन की इजाज़त किन शर्तो की जानकारी माँगी थी। इसके साथ ही नायडू ने नागपुर पुलिस द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के साथ हुए पत्र व्यवहार,इजाज़त देने से जुड़े दस्तावेज़ और मैदान के निर्माण से जुड़े कागज़ात माँगे थे।

सूचना के अधिकार कानून के तहत 7 जुलाई 2017 को लिखे गए पत्र का जवाब आरटीआई कार्यकर्ता को सोनेगांव पुलिस के मार्फ़त शनिवार को हासिल हुआ। इस पत्र में पुलिस ने याचिकाकर्ता को बताया है की राज्य सरकार की अधिसूचना CRIT2005/CR 265 /05/5 के तहत नागपुर पुलिस के विशेष शाखा कार्यालय को आरटीआई के दायरे से बाहर रखा गया है इसलिए वह माँगी गई जानकारी उन्हें नहीं दे सकते। हालांकि जवाब से असंतुष्ट होने पर याचिकाकर्ता 1 महीने के भीतर पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपील कर सकते है।