Published On : Wed, Jun 26th, 2019

पोहाणे ने ३१९७.६ करोड़ का पेश किया मनपा बजट

Advertisement

जिसमें पिछले आर्थिक वर्ष का ३९९.८७ करोड़ समाहित हैं.बजट पर २८ जून की सुबह १० बजे चर्चा होंगी

नागपुर: मनपा के युवा स्थाई समिति सभापति प्रदीप पोहाणे ने आगामी विधानसभा चुनाव के ३ माह पूर्व आज बुधवार २६ जून को मनपा का वर्ष २०१९-२० का आर्थिक बजट पेश किया।यह बजट वैसे २७९७.७३ करोड़ का हैं,लेकिन पिछले आर्थिक वर्ष २०१८-१९ का शेष राशि ३९९.८७ करोड़ को समाहित करने से कुल बजट ३१९७.६ करोड़ का पेश किया गया.वहीं इस आर्थिक वर्ष में खर्च ३१९७.३४ करोड़ का दर्शाया गया.पेश किये गए बजट पर आगामी शुक्रवार २८ जून की सुबह १० बजे नगर भवन में चर्चा होंगी।
उल्लेखनीय यह हैं कि मनपा के आर्थिक बजट से महत्वपूर्ण विदेश सहल को तहरिज देने के कारण महापौर नंदा जिचकर फ़्रांस के लिए रवाना हो गई.इनकी अनुपस्थिति में स्थाई समिति सभापति प्रदीप पोहाणे ने प्रभारी महापौर दीपराज पार्डीकर को बजट पेश की.७ वां वेतन आयोग की सिफारिश लागु देने की मंशा हैं,साथ ही लागु होने के बाद कर्मचारियों-अधिकारियों ने सौंपी गई जिम्मेदारी पूर्ण नहीं की तो उन पर कड़क अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का संकेत सभापति पोहाणे ने दिया।यह भी कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिश का बकाया नहीं दे पाएंगे।

वर्ष २०१९-२० में होने वाली आय
१. एलबीटी बकाया -९करोड
२. संपत्ति कर-४४३.७० करोड़
३. जीएसटी अनुदान-१२९८.१४ करोड़
४. जलप्रदाय -१६० करोड़
५. बाजार- १४.५१ करोड़
६. स्थावर – १५.५ करोड़
७. अग्निशमन- २.४३ करोड़
८. नगर रचना-९४.९१ करोड़
९. स्वास्थ्य- ५.३७ करोड़
१०. पीडब्लूडी- २ करोड़
११. लोककर्म बीओटी प्रकल्प- ३५ करोड़
१२. विद्युत-३०.७५ करोड़
१३.हॉटमिक्स प्लांट- १२.७५ करोड़
१४. अन्य विभाग से होने वाली आय-३.१६ करोड़
१५.अन्य आय-४५.८९ करोड़
१६.शेयर अनुदान- ३०५.२५ करोड़
१७.शेयर कर्ज- १९५ करोड़
१८. फिक्स्ड बैंक में – ११२.३५ करोड़
१९. अग्रिम आय- १२.०२ करोड़

कर्ज
पोहाणे के अनुसार अन्य बड़े प्रकल्पों को पूर्ण करने के लिए मनपा ने २०० करोड़ का कर्ज महाराष्ट्र बैंक से पिछले आर्थिक वर्ष में लिए थे,जिसमें से सिर्फ ५ करोड़ रूपए ही मंजूरी बाद उठाये गए थे,शेष १९५ करोड़ निकट भविष्य में उठाये जायेंगे।

अनुदान
पोहाणे ने बताया कि अमृत योजना के तहत राज्य और केंद्र सरकार की ओर से १६०३.३९ करोड़ मनपा को प्राप्त होंगी।

विकास योजना
केलीबाग रोड,जूना भंडारा रोड,मॉडल मिल से रामजी पहलवान चौक रोड,गड्डीगोदाम उड़ान पुल,वर्धा मार्ग की उड़ान पुल,पारडी उड़ान पुल निर्माण के लिए ११० करोड़ रूपए प्रावधान किये गए.केलीबाग रोड और पारडी उड़ान पुल निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा ५३.८९ करोड़ का अनुदान मनपा को प्राप्त हो चूका हैं.

लोककर्म व नागरी सुविधा
सीमेंट सड़क पहले चरण के शेष निर्माणकार्य के लिए ७० करोड़ का प्रावधान किया गया हैं.सीमेंट सड़क दूसरे चरण के लिए राज्य सरकार और नासुप्र ने १००-१०० करोड़ रूपए अपने हिस्से का मनपा को दे दिया हैं.तीसरे चरण के पैकेज ११ के शेष बचे कामों के लिए ४४ करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं.निविदा प्रक्रिया प्रगति पथ पर हैं.

शहर के सड़कों का डामरीकरण व कंक्रीटीकरण के लिए १०४ करोड़ का प्रावधान किया गया हैं.
पोहाणे ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक प्रभाग को पंडित दिनदयाल उपाध्याय सड़क योजना अंतर्गत ८०-८० लाख रूपए प्राप्त होंगे।
– स्वर्गीय एकनाथ राव जोग बैच मिक्स प्लांट के लिए ७ करोड़
– नरसाला-हुडकेश्वर इलाके के लिए ८ करोड़ और मनपा हद्द के अन्य गांवों के विकास के लिए ४ करोड़ अर्थात कुल १२ करोड़
– पुतलों के निर्माण के लिए ढाई करोड़
– नगर भवन सभागृह का नए सिरे से निर्माण के लिए १० करोड़
– बाजार विकास,फ़ूड मॉल,मटन व फिश मार्केट निर्माण के लिए १८ करोड़ ,कड़वी बाजार इतवारी में मनपा की जगह पर कमर्शियल काम्प्लेक्स,पार्किंग प्लाजा,हॉकर्स ज़ोन के निर्माण बीओटी पर किया जाएंगे,जिससे मनपा का नविन आयस्रोत का निर्माण संभावित हैं.
– शहर के बाज़ारों की मरम्मत कार्य के लिए ७५ लाख रूपए
– ५७२-१९०० लेआउट के विकास कार्यों के लिए २५ करोड़
– समाज भवन के निर्माण के लिए ३ करोड़
– बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के लिए २ करोड़
– बालासाहेब ठाकरे शैक्षणिक,कला,क्रीड़ा,सांस्कृतिक केंद्र निर्माण के लिए २ करोड़
– अटल बिहारी वाजपेयी नगरी केंद्र निर्माण के लिए २ करोड़
– पुराने स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने आदि कार्यो के लिए १६५ करोड़
– क्रीड़ा विकास कार्यक्रम के लिए ११ करोड़
– ऐतिहासिक वास्तु,विविध स्थल पर प्रकाश व्यवस्था,स्मृति निर्देशक फलक लगाने के लिए १ करोड़
– डिजिटल ई-लाइब्रेरी के लिए ८ करोड़
– ई-लाइब्रेरी,उपवन वाचनालय,अध्ययन कक्ष,वाचनालय आदि के संचलन करने वाले को १० से ३५ हज़ार रूपए प्रति माह मानधन के रूप में दिया जाएगा
– शहर यातायात व्यवस्था के तहत नए-पुराने कार्यो के लिए ५.५ करोड़
– क्षेत्रीय कार्यालय निर्माण के लिए ५ करोड़
– अग्निशमन सेवा सह खरीदी के लिए २१ करोड़
– वार्ड के जनहितार्थ कार्यो के लिए प्रत्येक ज़ोन को २०-२० लाख रूपए
– ऑरेंज सिटी स्ट्रीट प्रकल्प के निर्माणकार्य के लिए ६० करोड़
– लोकस्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार,रोग निदान शिविर,जनजागृति कार्यक्रमों के लिए ५० लाख
– दहन घाट,कब्रस्तान विकास,पर्यावण पूरक दहन के लिए ९ करोड़
– भांडेवाड़ी स्थित बायो-माइनिंग प्रकल्प के लिए २० करोड़
– घनकचरा प्रक्रिया के लिए अबतक ४८.११ करोड़ रूपए प्राप्त हुए
– रैबीज प्रतिबंधक उपाययोजना के लिए २ करोड़
– आपली बस बेड़े की बंद बसों कोप महिला शौचालय निर्माण करने के लिए १ करोड़
– दुर्बल घटक कल्याण विशेष समिति के लिए ५५.३७ करोड़
– मनपा शिक्षण विभाग अंतर्गत विविध कार्यो के लिए ७ करोड़
– अटल बिहारी वाजपेयी विद्या प्रोत्साहन व विद्या संवर्धन योजना के लिए १० लाख
– तालाबों के उत्थान के लिए राज्य सरकार २९.३२ करोड़ अनुदान देंगी,अम्बाझरी व फुटाला तालाब को राष्ट्रीय सरोवर संवर्धन योजना अंतर्गत विकसित किया जाएंगे.नाईक तालाब के लिए इस वर्ष ३ करोड़ का प्रावधान किया गया
– उद्यान निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए १२.०५ करोड़
– वृक्षारोपण व संवर्धन के लिए १० करोड़
– रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए ५ करोड़
-विकलांग व्यक्तियों के उत्थान के लिए विविध योजनाओं हेतु २० करोड़
– क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यो के लिए ६ करोड़
– क्षेत्रीय कार्यालयों में अतिक्रमण पथक से सम्बंधित कार्यो के लिए ७.१ करोड़
-स्मार्ट सिटी के तहत मनपा को ४३५ करोड़ रूपए प्राप्त हुए.जबकि पूर्ण प्रकल्प फ़िलहाल ३३०३.६२ करोड़ का हैं.

उल्लेखनीय यह हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव हेतु सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लगने वाली हैं.इस हिसाब से बजट को सभी स्तर पर मंजूरी देकर प्रस्तावित कार्यो को तहरिज देने का आव्हान सभापति ने किया।