Published On : Sat, Jun 23rd, 2018

प्लास्टिक बैन का पहले ही दिन असर, कई जगह कार्रवाईयां

Advertisement

नागपुर : महाराष्ट्र में आज से प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. राज्य की उपराजधानी नागपुर में भी महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने कई जगह पर छापेमारी कर प्लास्टिक भंडारों को जप्त किया है. ये कारवाई होटलों से शुरू की गई जो सब्ज़ी मार्केट तक तली. इस दौरान बड़े पैमाने पर प्लास्टिक जप्त की गई.

पहली बार पाबंदी लगने के बाद प्लास्टिक पाए जाने पर पांच हज़ार रुपए जुर्माना लिया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार के नियमों के अनुसार अगर कोई भी दुकानदार या आम नागरिक प्लास्टिक का इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

जबकि दूसरी बार में दस और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा. साथ ही तीन महीने की जेल भी हो सकती है. राज्य सरकार ने नागरिकों और प्लास्टिक निर्माताओं को प्लास्टिक नष्ट करने के लिए 23 जून तक का समय दिया था.