Published On : Sat, Jun 23rd, 2018

भारत सरकार की और से पी. आय.इ.टी को बिसनेस इनक्यूबेटर के लिए ग्रांट प्राप्त

नागपुर: लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित प्रियदर्शनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को हाल ही में भारत सरकार की ओर से माइक्रो, स्माल, एंड मध्यम स्केल उद्योग और उद्योजकता की और से पी. आय.इ.टी को बिसनेस इनक्यूबेटर के लिए ग्रांट प्राप्त हुआ है

यह यूनिट महाविद्यालय और महाविद्यालय के बाहर के विद्यार्थियों की बिसनेस आईडिया को मदत करेंगी और उनके उत्पाद व्यवसाय मूल्य को हर साल एक आयडिया को ६.५ लाख की मदत देंगी यह यूनिट छात्र को उद्यमी बनने के लिए और रोजगारक्षमता उत्पन्न करने के लिए बढ़ावा देंगी।

Advertisement

इस यूनिट को विद्यार्थियों के लिये लाने के लिए डॉ. स्वारदा मोटे इन्होने अथक प्रयास किये। प्राचार्य डॉ. विवेक नानोटी और उप-प्राचार्य डॉ.जी.ऍम आसुटकर इन्होने विद्याथियो को अपने आयडिया को बिसनेस मॉडल में परिवर्तित्त करने के लिए आग्रह किया है.

और यह ग्रांट प्रपात होने पर संस्था के अदकश्य डॉ. सतीश चतुर्वेदी, सचिव सौ. आभा चतुर्वेदी, संचालक श्री. दुष्यंत चतुर्वेदी, संचालक श्री अभिजीत देशमुख इन्होने पुरे टीम का अभिनन्दन किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement