अखंड भारत विचार मंच ने किया पौधारोपण
नागपुर: अखंड भारत विचार मंच की ओर से शहर में वृक्ष लगाओ, जल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत मंच की ओर से पश्चिम नागपुर स्थित शिव मंदिर में परिसर में 51 पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर परिसर के नागरिकों सहित मंच के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
सभी उपस्थितों ने इस अवसर पर पांच पांच पौधे लगाने का संकल्प लिया. मुख्य रूप से मनोज कुमार सिंह, भागवत सिंह ख्ंागार, दीपक पांडेय, अमोद राय, अजय मोहबे, ओम सरोदे, विक्की पांडेय, रमा ठाकुर, श्याम सिंह, हनुमान पांडेय, मनीष, अशोक गांधी, श्रीराम उपाध्याय, बादल, रामटेके, गायकवाड, तोतलानी, श्रीमती बोंदे्र, गायत्री, अनिता, रणविजय सिंह, कमलेश राय, ओमप्रकाश पांडेय, सहित अन्य उपस्थित थे.