Advertisement
वाठोडा ले आऊट स्थित हमारी पाठशाला विद्यामंदिर द्वारा शाला परीसर में पौधारोपण किया गया, नीम के वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण तथा संवर्धन करने का संकल्प लेते हुए पर्यावरण के शुद्दी हेतू वृक्ष तथा पौधारोपण के महत्व को प्रधानाध्यापिका वृषाली चंदनखेडे ने बताया, वरीष्ठ अध्यापिका भक्ती नखाते ने वृक्षारोपण पर सुमधूर गीत प्रस्तूत किये, पूनम पडोले, योगिता कुरटकर, वृषाली डहाके, विद्या डहाट, कविता पडोले, स्मीता आगरकर, सरोज महतो, शिला मानकर,गीता सोलव, सिराज अंसारी आदी ने सहयोग किया,