Published On : Sat, Feb 26th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

PKV के टेंडर की नियमावली किसी बड़े होटल के पक्ष में ?

Advertisement

– पार्किंग हेतु शर्ते इतनी कड़क कि अन्य कोई भाग न लेने पाए

नागपुर – रामदासपेठ के एक चर्चित होटल को पार्किंग के नाम पर बड़ी जगह आवंटित करने के लिए PKV ने एक टेंडर जारी किया।जिसकी शर्ते इतनी कड़क रखी कि कोई अन्य स्पर्धा में उतरने की पहल न कर सके.जिसके नित के खिलाफ शहर के राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय सचिव संदीप अग्रवाल ने सम्बंधित प्रबंधन को लिखित शिकायत देकर टेंडर रद्द करने और उसमें बदलाव कर पुनः टेंडर जारी करने की मांग की.

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अग्रवाल ने बताया कि PKV ने रामदासपेठ स्थित गुरुद्वारा के निकट अपने अधीनस्त जमीन का 30000 वर्ग फुट जगह पार्किंग के लिए टेंडर जारी किया।जिसकी प्री बिड बैठक में शामिल हुए,जिसमें 8 प्रतिस्पर्धी शामिल थे।इसके बाद उन्होंने PKV के आशोसिएट डीन को पत्र लिख सुझाव दिए।

अग्रवाल के पत्र के अनुसार PKV द्वारा खुली और असमतल कृषि की जगह दि जायेंगी और successful contractor को parking गाड़ियों की सुरक्षा के लिये खुद के पैसों से दीवार और गार्ड रूम का बांधकाम करना होंगा. जबकि प्रकाशित tender मे तार की फेन्सिंग लगाने का जिक्र किया गया। स्थायी अथवा अस्थायी बांधकाम के लिये नागपूर महानगर पालिका से अनुमति लेना अनिवार्य होता है. यह अनुमति जिसकी जमीन होती है उसे मिलती है.

Tender booklet और pri-bid meeting मे कहीं भी यह नहीं लिखा और कहा गया है की जब तक कृषि महाविद्यालय द्वारा स्थायी/अस्थायी बांधकाम nmc से मंजूर कराया जाता है वह समय और मंजूर होने के बाद बांधकाम मे लगने वाले समय तक का किराया का कैसा रहेंगा.

Tender मे प्रतिभागी होने की पहली शर्त है की कृषि महाविद्यालय, नागपूर द्वारा तय न्यूतम राशि 31.80 लाख के ऊपर ही bid भरना है. प्राप्त जानकारी अनुसार रामदासपेठ center-point hotel के सामने और गुरुद्वारा के पास पहली बार कृषि महाविद्यालय, नागपूर द्वारा पार्किंग का टेन्डर निकाला गया है. कृपया contractor को 31.80 लाख रु से ज्यादा की आवक होंगी ऐसा कोई विश्लेषण आपने कराया होंगा ,इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया.

Tender की शर्त है की न्यूतम राशि 31.80 लाख के ऊपर होना और प्रतिभागी होने के लिये पहले ही 25% भरना होगा और हफ्ते भरे मे दूसरे 25% भरना होगा, साथ मे 20% security deposit भरना होगा और तो और bid-amount का 1.5 गुणा की bank guarantee भी भरना होगा और जमीन को समतल भी contractor करेंगा और गाड़ियों की सुरक्षा हेतु आवंटित जमीन की फेंसिंग ठेकेदार ही बांधकाम का खर्च भी करेंगा. इतनी आवक का अपने विश्लेषण किया होंगा ,इसका ब्यौरा की मांग अग्रवाल ने की.

PKV ने पहली बार उक्त सम्बन्ध में ठेका निकाला है.इस सम्बन्ध में टेंडर शर्तो में काफी असमंजस हैं.
कृषि महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित tender की शर्त नं. 37 के अनुसार contractor के द्वारा खरीदी गई parking शुल्क की machine, पाँच साल बाद भी आपको working condition मे होना जोकि मात्र 10-15 हजार की आती है.

कृषि महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित tender की शर्त नं. 38 के अनुसार contractor को electric और water connection खुद के खर्च से लानी है लेकिन इन connection के लिये जमीन मालक की noc लगती है.यह noc आप देंगे ऐसा tender मे कहीं भी नहीं लिखा है.

Tender की शर्त है मियाद खत्म होने के बाद जो भी बांधकाम है वह छोड़ कर जाना होंगा और दूसरी तरफ tender की शर्त नं. 46 और 47 अनुसार जैसे हालत मे पार्किंग के लिये जमीन दिये थे वैसी ही होना नहीं तों जगह clean कराने का खर्च bank guarantee से वसूल करेंगे. ये दो अलग-अलग शर्त कैसे हो सकती है. इस सम्बन्ध में खुलासा करने की मांग अग्रवाल ने की.

कृषि महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित tender की विशेष शर्त नं. 9 के अनुसार अगर contractor मियाद पूरी होने पर जगह खाली नहीं करता है तों महाविद्यालय बल द्वारा जबरदस्ती खाली करा लेंगा. क्या महाविद्यालय स्थापित कानून के ऊपर है.

कृषि महाविद्यालय पार्किंग चालू होने के पहले ही लाखों रु. भरवा लेना चाहता है , बांधकाम भी करवा लेना चाहता है. 10-15 हजार की पाँच साल पुरानी पार्किंग टिकट machine भी कृषि महाविद्यालय को contractor से होना और Tender मे आधी से ज्यादा condition मे यह लिखा गया है की contractor अगर कुछ भी करता है तों सीधे contract agreement cancel कर दिया जायेंगा. कही कोई सुनवाई नहीं होंगी. जिस तरह से पहले ही पैसों की demand की जा रही है और इतने भयानक condition लगायी जा रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है की कृषि महाविद्यालय किसी व्यक्ति विशेष को यह tender देना चाहता है.

रामदासपेठ center point hotel के सामने गुरुद्वारा के पास कृषि महाविद्यालय, नागपूर द्वारा प्रकाशित पार्किंग के tender को लेकर मुझे काफी शिकायते प्राप्त हुई है. कृषि महाविद्यालय, नागपूर द्वारा जारी parking के tender का मैंने गहन अद्यान किया और इसिलिये 23.02.2022 की tender pri-bid meeting मे मै स्वयं उपस्थित होकर आपके दिशानिर्देश जाने और जारी tender की condition देखी. Pri-bid meeting और tender की condition देख कर ऐसा स्पष्ट प्रतीत होता है की किसी व्यक्ति विशेष के हितों को ध्यान मे रखते हुए आपने यह tender जारी किया है ताकि आम जनता इस tender से वंचित रह जाये.

कृपया उपरोक्त मुद्दों पर tender की date खतम होने के पहले ही tender रद्द किया जाये अन्यथा मुझे मजबूरन आपके वरिष्टॉ को शिकायत करनी पड़ेंगी एवं माननीय उच्च न्यायलय की शरण मे जाना पडेनगा.

इन शर्तो के अनुसार कोई भी आम इस टेंडर में भाग नहीं ले सकता,अर्थात PKV ने इस टेंडर का डिज़ाइन इस कदर तैयार किया कि किसी विशेष को ही दिया जा सके.अर्थात PKV प्रबंधन और रामदासपेठ के एक चर्चित होटल प्रबंधन की मिलीभगत से यह टेंडर जारी हुआ.

Advertisement
Advertisement