Published On : Tue, Jun 27th, 2017

पेट्रोल पंप में गड़बड़ी की दुरुस्ती पर 20 जुलाई तक रोक

Advertisement


नागपुर:
पेट्रोल की चोरी करनेवाले पेट्रोल पंप के खुलासे के बाद अब नई मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य भर में चिप के जरिए पेट्रोल पंप के मीटर में छेड़छाड़ कर पेट्रोल कम देने की राज्य भर में घटनाएं और जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद अब लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट ने 20 जुलाई तक पेट्रोल पंपों में तकनीकी गड़बड़ी आने पर उसे जांच कर दोबारा सट्रिफाई करने पर ब्रेक लगा दिया है। इससे अब तकनीकी खराबी आने पर अगर पेट्रोल पंप संचालक लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के अधिकारियों से संपर्क करता है तो उन्हें रिन्यू नहीं करने के निर्देश मिले हैं।

बता दें कि ठाणे पुलिस के अपराध शाखा ने नागपुर मेें आकर मानकापुर स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया था। इसके दो पंपों को सील लगाया था। पुलिस की जांच अभी जारी है। लिहाजा इस दौरान गड़बड़ी करनेवाले अगर पंप बंद कर दोबारा सर्टिफिकेशन करने का बहाना करते हैं तो उन्हें मौका नहीं मिल पाएगा। इससे गड़बड़ी करनेवालों का तो बचना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन ऐसे पंप चालक अब सक्ते में आ सकते हैं जिन्हें तकनीकी कारणों से अपने पंप बंद करने पर विवश होना पड़ेगा।