Published On : Sat, Apr 1st, 2017

थियेटर में लाश पड़ी रही लोग फिल्म का मज़ा लूटते रहे

Advertisement

नागपुर – ” शो मस्ट गो ऑन ” यह कहावत नागपुर के एक सिनेमा हॉल में बिल्कुल सही साबित हुई। वाकया शहर के विजय सिनेमा का है। गणेशपेठ थानांतर्गत आने वाले इस सिनेमा हॉल में A ग्रेड की यानि की अश्लील फिल्म दिखाई जाती है। हर दिन की तरह ही शनिवार को फिल्म तन मन और धन का शाम 4 से 6 बजे के बीच का शो शुरू था। इसी बीच सिनेमाहॉल में फिल्म देख रहे 60 से 65 वर्ष के बीच के बुज़ुर्ग जिसका नाम शरद बताया जा रहा है की मौत हो गई। हॉल के भीतर फिल्म देख रहे दर्शकों ने शरद की लाश देखते ही सबसे पहले सिनेमाहॉल के कर्मचारियों को सूचना दी। जिसके बाद गणेशपेठ थाने को इस बात की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँचे पुलिस के दल ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया।

सिनेमाहॉल के भीतर एक शख्स की लाश पड़ी होने के बावजूद ” शो मस्ट गो ऑन ” था। जब पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही थी तब भी दर्शक फिल्म देखने में मशगूल थे। हॉल के भीतर मौजूद दर्शकों की असंवेदनशीलता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है की जब घटनास्थल पर पहुँचे नागपुर टुडे के संवाददाता ने किसी एक दर्शक से पूछा की यह मौत कैसे हुई है तो पलटकर रुआब भरे अंदाज में जवाब आया। भाईसाहब समय नहीं है मुझे डिस्टर्ब न करो बॉडी पीछे पड़ी है वहाँ जाओ !

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement