Published On : Fri, Aug 9th, 2019

बहुचर्चित डॉ. पायल तड़वी के ख़ुदकुशी के मामले में तीनों आरोपी डॉक्टरों को मिली जमानत

Advertisement

नागपुर: मुंबई के चर्चित डॉ. पायल तड़वी सुसाइड के मामले में कई महीनों से सजा काट रही तीन महिला डॉक्टरों को बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से जमानत दी गई है. 2 लाख रुपए के बॉन्ड पर तीनों डॉक्टरों को जमानत मिली है. मृतक पायल और तीनों डॉक्टर बीवाईएल नायर हॉस्पिटल में थी.

पायल वहां सेकंड ईयर की छात्रा थी. उसने आत्महत्या करने से पहले अपने सुसाइड नोट में तीनों डॉक्टरों की ओर से रैगिंग करने और परेशान करने की बात कही थी. पायल एसटी कम्युनिटी से बिलोंग करती थी.

आरोपी डॉक्टरों के नाम हेमा अहूजा, अंकिता खंडेलवाल और भक्ति मेहेर है. तीनों को क्राइम ब्रांच में हर एक दिन के बाद जाकर हाजिरी लगानी होगी.

उन्हें नायर हॉस्पिटल में जाने के लिए मनाई है. स्पेशल कोर्ट की ओर से तीनो की जमानत ख़ारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में दौड़ लगाई थी. जहां से उन्हें जमानत मिली.