Published On : Mon, Feb 22nd, 2021

बकाया बिजली बिल भरो अन्यथा बिजली खंडित करने की दी चेतावनी

Advertisement

– जिले में 83000 तो विदर्भ में 9 लाख कृषि पम्प कनेक्शन के बकायेदारों को भेजी जा रही नोटिस

नागपुर – राज्य के ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर घरेलू,कमर्सियल,औद्योगिक और किसानों को क्रमवार बिजली बिल बकायेदारों को महावितरण ने बकाया भरने सह न भरने पर कार्रवाई करने संबंधी नोटिस भेजना शुरू कर दिया। इस नोटिस द्वारा अगले 15 दिनों में बकाया जमा नहीं करवाया गया तो बिजली खंडित कर दिया जाएगा। इस क्रम में सिर्फ नागपुर जिले के 40000 से अधिक किसानों को नोटिस थमाई गई।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ज्ञात हो कि राज्य भर के किसानों को कृषि पम्पों के बिजली कनेक्शनों का बकाया 44767 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इससे निपटने के लिए कृषि पम्प बिजली कनेक्शन नीति की घोषणा की हैं। इसके तहत बकाये राशि का एक हिस्सा भरने पर 66% बिल माफ किया जाएगा। नागपुर जिले में कृषि पम्पों के कनेक्शनों का बकाया 625 करोड़ हैं।

पहले वर्ष अगर किसानों ने 229 करोड़ भरे तो शेष 396 करोड़ रुपये माफ कर दिए जाएंगे। किसानों से इस योजना का लाभ उठाने हेतु सघन प्रचार प्रसार महावितरण प्रबंधन द्वारा किया जा रहा।

इसी दौर में कंपनी ने चालू बिल नहीं भरने पर किसानों के कनेक्शन खंडित करने का फैसला किया हैं। नागपुर जिले में 83000 कृषि पम्पों पर बकाया हैं। अधिकांश पर चालू बिल भी बकाया हैं। इन्हीं किसानों तक लाइनमैन नोटिस पहुंचा रहे। सम्पूर्ण विदर्भ में लगभग 9 लाख किसानों का बिल बकाया हैं। इस नोटिस के तहत सितम्बर तक चालू बिल भरने का निर्देश दिया गया है। नोटिस द्वारा कृषि पम्प बिजली कनेक्शन नीति का लाभ उठाने की अपील भी की गई।

Advertisement
Advertisement