Published On : Thu, Oct 11th, 2018

यात्री अब एप से खरीद सकेंगे अनारक्षित रेल टिकिट

नागपुर: मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले नागपुर मंडल में अब यात्रियों को अनारक्षित (जनरल) टिकिट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा होगी। यह सुविधा शुक्रवार से शुरू हो जायेगी। गौरतलब को की नागपुर में ही स्थापित दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मंडल 6 महीने पहले ही यह सुविधा शुरू कर चुका है। सेंटर फॉर रेल्वे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग एप)के जरिये टिकिट बुक की जा सकेगी।

इस यूटीएस मोबाईल एप के जरिए नागपुर मंडल से चलने वाली या फिर यहाँ से गुजरने वाली पैसेंजर,मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की टिकिट यात्री ले सकते है। खास है की इस एप के आर-वैलेट रिचार्ज को पांच रूपए का बोनस भी प्राप्त होगा।

Advertisement

नागपुर रेल्वे स्टेशन पर उपलब्ध इस सुविधा की वजह से न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि उन्हें लंबी करात में लग कर टिकिट निकालने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। यह एप विंडो,एंड्राइड,और आईओसी बेस्ड मोबाईल पर उपलब्ध है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement