परतवाड़ा (अमरावती)। आगणवाडी सेविकाओं के वेतन से एलआइसी पालिसी के नियमित हफ्ते कटौती करने के लिए 7 हजार रुपए रिश्वत लेते अचलपुर पंचायत समिति के लिपिक गजानन किसन केन्द्रे (40, मालेगांव, वाशिम) को एसीबी ने रंगेहाथ पकड लिया. फरियादी एलआइसी एजेंट का काम करता है. 26 आगणवाडी सेविकाओं का वर्ष 2013 से एलआइसी पालीसी निकाली है. इन सेविकाओं के वेतन से सीधे पालीसी की रकम कटौती के लिए उसने अचलपुर पंचायत समिति के लिपिक गजानन के पास अर्जी की थी, किंतू उसने इस काम के लिए 7 हजार रुपए मांगे. इस बारे में उसने एसीबी से शिकायत कर दी. शनिवार को झासीरानी चौक अचलपुर स्टैंड पर पैसे लेकर बुलाया. जैसे ही उसने रकम ली, एसीबी ने उसे पकड़ लिया.
Published On :
Sat, Jun 20th, 2015
By Nagpur Today
परतवाड़ा : रिश्वतखोर लिपिक पकड़ाया
Advertisement