नागपुर– दक्षिण पश्चिम के उमेदवार और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए निकाली जा रही पदयात्रा काफी प्रभागों में घूम चुकी है. बुधवार 16 अक्टूबर को शाम को पदयात्रा चार खंबा मैदान से शुरुवात हुई. जिसके बाद यह पदयात्रा इंदिरा नगर क्रमंक 1, 2 और 3 परिसर, बारासिंगल, पाटीदार समाज भवन, जाटतरोड़ी पटेल कॉलोनी और इमामवाड़ा परिसर में घूमी .
मनपा के सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी इस पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान परिसर के नागरिकों की ओर से पदयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. इस पदयात्रा में नागरिको के उत्साह के साथ ही कार्यकर्ताओ का जोश भी देखने लायक था.
इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से नगरसेवक विजय चुटेले, नगरसेविका लताताई काटगये, पूर्व नगरसेवक मंगलाबेन पटेल, महामंत्री प्रवीण भगत, महामंत्री सतीश सिरसवान, नंदकिशोर महतो, कुलदीप पसेरकर, सुनील श्रीवास, शशांक तोमसकर, अशोक श्रीरात्री, अनिल मेश्राम, विशाल ढेंगरे, वैशाली ढभाले, सुनील काटगये समेत सैकड़ो कार्यकर्ता, नागरिक और समर्थक मौजूद थे.