Published On : Wed, Feb 24th, 2021

नितिन गडकरी से पीपी चौधरी ने की मुलाकात

Advertisement

क्षेत्र की समस्याओं का उठाया मुद्दा


Delhi/Jaipur: पाली सासंद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी (P P Chaudhary) ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) से संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों, परियोजनाओं व नवीन प्रस्तावों को लेकर मुलाकात की.

सांसद पीपी चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग बर-बिलाड़ा-जोधपुर में ग्राम भावी में लेवल क्रोसिंग सी-25 पर स्वीकृत रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) पर दोहरे आवागमन व वर्षा के समय जल भराव को रोकने के लिए बॉक्स कल्वर्ट का प्रावधान करने की मांग की.

इसके अलावा पाली सांसद पीपी चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष सोजत अंडर पास एवं नाड़ोल जंक्शन पर स्वीकृत फ्लाईओवर ब्रिज के शिलान्यास की अनुमति देने, राज्यमार्ग संख्या 58 (मेड़ता से खेड़ापा वाया गोटन-आसोप-पालड़ी) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और सी.आर.एफ. के तहत पाली संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों का सुदृढीकरण, चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण करने की मांग की.