Published On : Thu, Dec 4th, 2014

नांदागोमुख : आपना घर व परिसर स्वच्छ रखें : सभापति

Swachata Mission
नांदागोमुख (नागपुर)।
ग्राम पंचायत इसापुर में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत महिला सम्मेलन पं.स. सभापति कांताबाई बागड़े की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कोल्हे, विस्तार अधिकारी (कृषि) शिवाजी सरनाईक जिले के तालुका समन्वयक विक्रांत इंगले, राजेश चौधरी, अविनाश हुमने, प्रमुखता से उपस्थित थे. सभापति ने कहा कि प्रत्येक महिला अपने घर व अपने परिसर को साफ रखे. उसी प्रकार जहां घर वहां शौचालय की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं बीडीओ कोल्हे ने महिलाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण ठाकरे, उपसरपंच सम्राट गजभिये, नागलवाड़ी उपसरपंच गीताबाई उईके, ग्राम पंचायत सचिव गुहे, वैष्णव, दीपक कन्हेर, रवीन्द्र टेकाड़े उपस्थित थे. वहीं सफलतार्थ प्रा.शा. मुख्याध्यापक निखाड़े, गुजरमाले, संगीता रंगुलकर, उषाताई ठाकरे, आशीष गोडबोले के साथ अन्य ग्रामीण ने भरसक प्रयास किए.

Swachata Mission  (3)
शौचालय का उपयोग समय की आवश्यकता : शेंडे

ग्राम पंचायत टाकली (भं) में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत महिला सम्मेलन का आयोजन गाँव स्तर पर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र शेंडे ने की.  अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कोल्हे विस्तार अधिकारी विजय नाईक, विस्तार अधिकारी (कृषि) श्री शिवाजी सरनाईक की उपस्थिति में हुआ. श्री शेंडे ने कहा कि शौचालय का उपयोग करना समय की आवश्यकता है. शौच के लिए महिलाएं बाहर जाने से अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. इनसे बचने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय होना चाहिए. महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका से ही स्वच्छ भारत अभियान को भी सफल बनाया जा सकता है.

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रमोद पिंपले, ग्राम सेवक बालाजी गुहे, जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक कामडे, भंसाली आश्रम सेवाश्रम संस्थापक पुष्पा बेन देसाई, लीलाधर पिंपले, गुरुदेव सेवा मंडल के अध्यक्ष नारायण ठाकुर,  ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन गट संसाधन केन्द्र के समन्वयक प्रदीप बागड़े, समूह समन्वयक छाया चिरुरकर, रीमा वाहाणे ने किया. अवसर पर परिसर के ग्रामसेवक प्रमुखता से उपस्थित थे.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Swachata Mission  (2)
पंचायत समिति में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत

पंचायत समिति सावनेर में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कार्यालय परिसर में स्वच्छता मुहिम संचालित की गई. इस अवसर पर सम्पूर्ण परिसर साफ कर कचरे को जलाकर नष्ट कर दिया गया. अवसर पर पंचायत समिति सभापति कांताबाई बागड़े, सभापति सुमनताई राऊत, उपसभापति बंडूजी आवले, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कोल्हे, श्री शत्रुघ्न सावरकर, मोहन वानखेड़े, हीराबाई पंडागले, सुरेश भोयर, पंचायत समिति सदस्य मुहिम में भाग लिया.

Advertisement
Advertisement