Advertisement
कन्हान (नागपुर)। जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कुल राजोली में केंद्र स्तरीय क्रिडा स्पर्धा संपन्न हुई. इस क्रिडा स्पर्धा का उद्घाटन सभापती पं.स. मौदा मनोज कोढे के हांथो हुआ. प्रमुख अतिंथी सरपंच काशीनाथ पोटभरे और सभी ग्राम.पं. सदस्य तथा सचिव धार्मिक साहब, शा.व्य.स. राजोली के अध्यक्ष मेघश्याम श्रावणकर, उपाध्यक्ष प्रवीण आम्बिलढुके, आर.के. राठोड प्रा. राजकमल तिड़के, अ.वि.नागपुर, अनिल यादव केंद्र प्रमुख रेवलाल आदि सभी सदस्य सहित मान्यवरों के प्रमुख उपस्थिती में क्रिड़ा स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस क्रिड़ा स्पर्धा में केंद्र के सभी स्कुल सहभागी हुए थे. कार्यक्रम की सफलता की लिए इंगोले, धोटे, काचुरे, जे. आर. रानडे आदि ने परिश्रम किया.
Representational Pic