नागपुर: विधानपरिषद की रिक्त हो रही 11 सीटों के लिए राज्य के सभी प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों ऐलान कर दिया है। विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से बीजेपी के खाते में 5,कांग्रेस को 2,राष्ट्रवादी पार्टी को 1 शिवसेना को 2 सीटों का प्रतिनिधित्व मिलाना पहले से ही सुनिचित है। राज्य बीजेपी की सिफारिश पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महादेव जानकर,विजय गिरकर,राम पाटिल रातोलीकर,रमेश नारायण पाटिल और निलय नाईक की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई है। जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और वर्त्तमान में विधानपरिषद के उपसभापति माणिकराव ठाकरे का पत्ता काटते हुए उनके गृह जिले के पार्टी अध्यक्ष मिर्जा वजाहत को उम्मीदवारी देने का फ़ैसला लिया है। कांग्रेस ने अपने हिस्से में आने वाली दूसरी सीट के लिए मौजूदा सदस्य शरद रणपिसे को उम्मीदवार बनाया है। शिवसेना ने मनीषा कायंदे और अनिल परब को विधानपरिषद में भेजने का फ़ैसला लिया है जबकि राष्ट्रवादी पार्टी ने बाबाजानी दुर्रानी को उम्मीदवारी देने का फ़ैसला लिया। एक सीट शेतकरी कामगार पार्टी के जयंत पाटिल की है जो अन्य दलों के समर्थन से वर्त्तमान में भी उच्च सदन के सदस्य है। आगामी 27 जुलाई को रिक्त हो रही इन सभी 11 सीटों के लिए नामांकन भरने की पांच जुलाई आखरी तारीख है।
Published On :
Wed, Jul 4th, 2018
By Nagpur Today
विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए पार्टियों ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
Advertisement
Advertisement