Published On : Tue, Apr 7th, 2020

ओरियंट फ़ाउंडेशन की ओर से प्रतिदिन १००० पैकिट का वितरण

Advertisement

ओरियंट ग्रुप ऑफ़ होटल के संचालक अफ़ज़ल मीठा इनकी ओर से 1000 पैकिट का वितरण नियमित कर्फ्यू लगने से लेके आज तक जारी है ये सिलसिला निस्वार्थ भावना से सभी धर्म के लोगों के लिए सेवा दि जा रही है जिन क्षेत्रों में सेवा दी गई समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से वो इस प्रकार है मोहन नगर बस्ती,जय तोड़ा,गुलशन नगर,पीली नदी,नारी ,सैलानी नगर,बाबा फ़रीद नगर,जिगाबाई टक़ली ,गिट्टी खदान बोरगाँव,गोवा कॉलोनी,मंगल बाज़ार झोपड़पट्टी,माया नगर,शम्स तबरेज़ नगर,तजबाग झोपड़पट्टी,मेवा हॉस्पिटल,तकिया मोमिनपूरा,मोतीबाग झोपड़पट्टी,हसन बाग झोपड़पट्टी.भोजन को बनाने के लिए और वितरण प्रणाली में कोरोना वायरस के चलते साथ देने वाले कर्मचारी सहभागियों के नाम ,श्री जगन,लालजी पारधी,राहुल,निखिल नाटोकर,समीर सिद्दिकी,मोहम्मद अबरार,तोकीर तथा आरिफ़ आदि का समावेश है

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,62,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above