धनवटे नेशनल कॉलेज, नागपुर की ओर से 31 मई 2025 को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कोठे के मार्गदर्शन में तथा 20 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी यूनिट के कर्नल विकास चंदर शर्मा की प्रमुख उपस्थिति में एक भव्य जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुए समाज में जागरूकता फैलाना ही इस रैली का मुख्य उद्देश्य था।
रैली की शुरुआत में धनवटे नेशनल कॉलेज के कैडेट्स ने कर्नल विकास चंदर शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से कर्नल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।
इस रैली में धनवटे नेशनल कॉलेज के साथ-साथ डॉ. आंबेडकर कॉलेज, कमला नेहरू महाविद्यालय, वी.एम.वी. कॉलेज और एस.बी. सिटी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर “तंबाकू को ना कहो”, “तंबाकू मत लो, जीवन खतरे में डालो मत”, “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है” जैसे नारे लगाकर जनता में तंबाकू विरोधी संदेश पहुँचाया।
इसके पश्चात कर्नल विकास चंदर शर्मा और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव गोसावी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी को तंबाकू जैसे नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन अपनाना चाहिए।” वहीं कैप्टन डॉ. सुभाष दाढे ने प्रस्तावना में कहा कि “इस प्रकार की रैलियों के माध्यम से समाज में हम सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करते हैं।”
इस अवसर पर लेफ्टनेंट डॉ. श्रीकांत शेंडे, 20 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी यूनिट के नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह और हवलदार धर्मेंद्र उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।