Published On : Wed, Apr 12th, 2017

आंबेडकर जयंती पर छात्र संगठनों का कार्यक्रम आयोजित

Dr Ambedkar
नागपुर:
 शहर में आंबेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। सामाजिक, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा आंबेडकर जयंती मनाने की तैयारियों में मशरूफ हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी हर साल की तरह इस साल भी विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन करने जा रहे हैं। डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का संयुक्त कार्यक्रम इनकी ओर से किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर विद्यार्थी संगठन की ओर से यह आयोजन शुक्रवार 14 अप्रैल को सुबह 8 बजे गुरुनानक भवन के पास स्नातकोत्तर अप्पर विद्यार्थी हॉस्टल में किया जा रहा है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल को परिसर में स्वछता अभियान चलाया गया जबकि 14 अप्रैल को रक्तदान शिबिर का भी आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉस्टल अधीक्षक व अर्थशास्त्र विभाग के सहयोगी प्राध्यापक डॉ.स.ही. इन्दुरवाड़े करेंगे। प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में प्रख्यात कवी, लेखक व ज्येष्ठ अम्बेडकरी विचारक डॉ.यशवंत मनोहर मौजूद रहेंगे. इसी के साथ ही हिस्लॉप कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ.पारिश भगत व पी.डब्ल्यू. एस कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ प्रज्ञा बागड़े भी मौजूद रहेगी।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above